News

Poonam Pandey Death News : एक्ट्रेस पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत, क्या है सर्वाइकल कैंसर? 

Poonam Pandey Death news: खबर आ रही है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस औप मॉडल पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत हो गई हैं. पूनम पांडे महज 32 साल की थीं और उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके निधन की खबर जारी की गई है. पूनम पांडे निधन से जहां इंडस्ट्री के लोग शॉक्ड हैं वहीं उनके फैंस भी दुख के सागर में डूब गए हैं. पूनम पांडे के मैनेजर के मुताबिक एक्ट्रेस को सर्वाइकल कैंसर था और इसी के चलते उनका निधन हुआ है.

क्या है सर्वाइकल कैंसर  ? What is cervical cancer?

सर्वाइकल कैंसर महिलाओं के सर्विक्स सेल्स यानी यूटरस के निचले हिस्से में डेवलप होता है.  दुनिया भर में जिस तरह सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, उसकी अपेक्षा लोगों में इस कैंसर को लेकर जानकारी और बचाव की समझ का अभाव है. आपको बता दें कि 20 साल से ज्यादा उम्र की औरतों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन और रेगुलर जांच की सलाह दी जाती है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग ऐसा नहीं करते. इसलिए भारत के साथ साथ दुनिया भर में सर्वाइकल कैंसर के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं.

Poonam Pandey Death News (1)
Poonam Pandey Death News : Image Credit – Instagram

सर्वाइकल कैंसर(cervical cancer) के लक्षण क्या हैं ?

Health Expert कहते हैं कि सर्वाइकल कैंसर एक विशेष तरह के HPV और सेक्सुअली ट्रांसमिटेड इंफेक्‍शन के कारण होता है.

HPV दरअसल ह्यूमन पैपिलोमा वायरस का एक ग्रुप है जिसमें 14 से ज्यादा वायरस तरह तरह के कैंसर पैदा कर सकते हैं. इस वायरस समूह के दो प्रकार सर्वाइकल कैंसर के लिए 70 फीसदी जिम्मेदार कहे जा सकते हैं.

सर्वाइकल कैंसर के लक्षण हालांकि आमतौर पर ज्यादा स्पष्ट नहीं होते और यही वजह है कि इसे जल्द पहचानना मुश्किल होता है.

इसके लक्षणों में वेजाइना से असामान्य ब्लीडिंग, वेजाइना से असामान्य रूप से लिक्विड बहना, वजन कम होना, पीठ के निचले हिस्से में दर्द बने रहना और मल त्याग करने में दिक्कत महसूस करना है.

इन लक्षणों पर आमतौर पर महिलाएं ध्यान नहीं देती और ये कैंसर का गंभीर रूप बन जाता है.

Poonam Pandey Death News

पूनम पांडे महज 32 साल की थीं और उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर 02 Feb 2024 को उनके निधन की खबर जारी की गई है.

newskano.com

We have cover the latest Entertainment,Automobiles,Technology and Travel related news.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button