Technology
Trending

Moto G34 5G Launch : 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्पले के साथ लॉन्च हुआ Motorola का Moto G34 5G Phone

Motorola ने अपने लेटेस्ट फोन यानी Moto G34 5G को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने अपने कस्टमर्स के लिए कई खास फीचर्स पेश किए है। बता दें कि यह कंपनी का बजट फोन है जिसमें 50MP कैमरा 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्पले मिलता है। आइये डिटेल्स में जानते हैं Moto G34 5G के बारे में।

मोटोरोला भारत में अपने बजट फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी समय-समय पर अपने कस्टमर्स के लिए नया बजट फोन लाती रहती है। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने अपने latest Moto G34 5G फोन को लॉन्च कर दिया है।

Moto G34 5G Display
Image Credit : Moto Official Site

Moto G34 5G फोन में आपको बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें 50MP कैमरा , 5000mAh बैटरी और 120Hz डिस्प्ले शामिल है। बता दें कि यह फोन 10000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध है।

Moto G34 5G Price In India

कंपनी इस फोन को दो स्टोरेज आप्शन में लाएगी, जिसमें 4GB RAM + 128GB Storage और 8GB RAM+128GB Storage ऑप्शन शामिल है।

Moto G34 5G Price

Moto G34 5G RAMSTORAGEPRICE
4 GB128 GB10999/-
8 GB128 GB11999/-
Moto G34 5G Price

Moto G34 5G फोन को तीन कलर ऑप्शन -आइस ब्लू, चारकोल ब्लैक और ओसियन ग्रीन में उपलब्ध कराया जाएगा।

कंपनी Moto G34 5G फोन को 17 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराएगी, जिसे आप भारत में फ्लिपकार्ट, मोटोरोला इंडिया वेबसाइट और रिटेल आउटलेट्स के द्वारा खरीद सकेंगे।

Moto G34 5G Launch Design
Image Credit : Moto Official Site

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो आपको Moto G34 5G फोन के साथ 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है, जिसके बाद इसके बेसिक वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये हो जाएगी।

Moto G34 5G के Specifications

Moto G34 5G में बहुत से खास फीचर्स मिलते हैं, जिसमें स्नैपड्रैगन 695प्रोसेसर, 50MP कैमरा, 5000mAh मिलता है। आइये इसके फीचर्स के बारे में Details में जानते हैं।

Display – इस डिवाइस में 6.5-इंच का IPS LCD डिस्प्ले है, जिसमें HD+ रिजॉल्यूशन, 500nits ब्राइटनेस

और 120Hz रिफ्रेश रेट है।

Processor- Moto G34 5G में आपको एड्रेनो 619 GPU, 8GB RAM और 128GB STORAGE के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर मिलता है।

Camera- Moto G34 5G फोन में आपको डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP सेंसर और 2MP मैक्रो लेंस शामिल है। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Battery- बैटरी की बात करें तो Moto G34 5G फोन 18W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी दी गई हैं।

Moto G34 5G Battery
Image Credit : Moto Official Site

Connectivity- कनेक्टिविटी की बात करें तो Moto G34 5G फोन में आपको डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, 5G, 4G, वाई-फाई 802.11 b/g/n/ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS, ग्लोनास, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-C पोर्ट की सुविधा मिलती है।

newskano.com

We have cover the latest Entertainment,Automobiles,Technology and Travel related news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button